Monday, June 17, 2013

वैज्ञानिक पूजा पद्धति --
हमारी पूजा विधि में जो भी क्रिया कलाप है वे भगवान् को प्रसन्न करने के लिए कम और हमारी भलाई के लिए अधिक है.इन्हें रोज़ नियमित रूप से करने से हमारे स्वास्थ्य , वातावरण और संबंधों पर सकारात्मक असर होते है .
- धुप में आरोग्यदायक जड़ी बूटियाँ होती है. इसका धूंआ वातावरण को शुद्ध करता है. नकारात्मकता को घटाता है.
- दीप जो सरसों , तिल या घी से जलाया जाता है हवा को शुद्ध करता है. इस पर किया जाने वाला त्राटक शरीर के साथ आध्यात्मिक उन्नति में सहायक है.
- नैवेद्य - उच्च और शुद्ध भावना के साथ बनाया जाने वाला भोजन शारीरिक , मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है.
- प्रदक्षिणा - गोल घुमने से प्राण शक्ति का विकास होता है.
- नमस्कार - दोनों हाथ जोड़ने से सुषुम्ना नाडी कार्यरत होती है. सर धरती से टिकाने से धरती की शक्ति प्राप्त होती है. साष्टांग प्रणाम में सम्पूर्ण शरीर धरती के संपर्क में आता है.
- पूजा में चढ़ाए जाने वाले फूल और पत्तियाँ उसके औषधीय महत्त्व की याद दिलाते है.
- टिका - आज्ञा चक्र , विशुद्धि चक्र क्रियान्वित होता है. जिस पदार्थ का टिका लगाया जाए उसका असर स्वास्थ्य पर होता है जैसे कुमकुम , हल्दी , चन्दन या केसर .
- कलेवा - हाथ में बांधा जाने वाला यह धागा सभी अन्तःस्त्रावी ग्रंथियों को सुचारू रूप से चलाता है. अगर बहनें हार्मोनल असंतुलन से परेशान है तो उलटे हाथ में धागा बांधे. लाभ होगा.
- घंटा नाद , शंख नाद - वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणुओं और नकारात्मकता को नष्ट करता है.प्रणव ओमकार का नाद करता है.
- पूजा के पहले प्राणायाम करने का निर्देश है. स्तोत्र और मन्त्र के शब्दों में तरंगों की शक्ति है जो नाद ब्रम्ह या शब्द ब्रम्ह कहलाती है.
- अभिषेक करते हुए या तीर्थ जल लेते समय मंत्रोच्चार करने से पानी पर मन्त्रों की तरंग का अच्छा असर होता है. ऐसे मंत्रोच्चार से युक्त जल के सेवन से बीमारियाँ दूर होती है.
- मूर्ती पूजा - जिस प्रकार हम अपने प्रिय जन की तस्वीर रख कर उससे मन की सहक्ति से संवाद कर सकते है , वैसे ही हम अपने आराध्य की तस्वीर या मूर्ती को देख कर उस परम शक्ति से संपर्क साध सकते है. यह मन से मन का रिश्ता है. मूर्ती तो मन को उस स्थिति में ले जाने का माध्यम है.
- परम शक्ति ने मानव की रक्षा के लिए इतने सारे अवतार लिए है , जिससे हमारे पास इतने सारे देवी और देवता है. हमें हमारे कुल देवता या फिर गुरु द्वारा बताये गए देवता की पूजा और मन्त्र साधना करना चाहिए. घर के मंदिर में अनावश्यक मूर्तियाँ और सामान इकट्ठा ना करें. डर से तो हरगिज़ नहीं.

-----



श्री राम स्तुति (मूल पाठ एवं हिन्दी अनुवाद सहित)

श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज-मुख, कर-कंज, पद-कंजारुणम्॥

भावार्थ : हे मन! कृपालु श्री रामचंद्र जी का भजन कर... वह संसार के जन्म-मरण रूपी दारुण भय को दूर करने वाले हैं... उनके नेत्र नव-विकसित कमल के समान हैं, तथा मुख, हाथ और चरण भी लाल कमल के सदृश हैं...

कंदर्प अगणित अमित छवि, नवनील-नीरद सुन्दरम्।
पट पीत मानहु तड़ित रुचि शुचि नौमि जनक सुतावरम्॥

भावार्थ : उनके सौंदर्य की छटा अगणित कामदेवों से बढ़कर है, उनके शरीर का नवीन-नील-सजल मेघ समान सुंदर वर्ण (रंग) है, उनका पीताम्बर शरीर में मानो बिजली के समान चमक रहा है, तथा ऐसे पावन रूप जानकीपति श्री राम जी को मैं नमस्कार करता हूं...

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्य-वंश-निकन्दनम्।
रघुनंद आनंदकंद कौशलचंद दशरथ-नंदनम्॥

भावार्थ : हे मन! दीनों के बंधु, सूर्य के समान तेजस्वी, दानव और दैत्यों के वंश का समूल नाश करने वाले, आनन्द-कन्द, कोशल-देशरूपी आकाश में निर्मल चन्द्रमा के समान, दशरथ-नन्दन श्री राम जी का भजन कर...

सिर मुकुट कुंडल तिलक चारु उदारु अंग विभूषणम्।
आजानुभुज शर चाप धर, संग्रामजित खरदूषणम्॥

भावार्थ : जिनके मस्तक पर रत्नजटित मुकुट, कानों में कुण्डल, भाल पर सुंदर तिलक और प्रत्येक अंग में सुंदर आभूषण सुशोभित हो रहे हैं, जिनकी भुजाएं घुटनों तक लम्बी हैं, जो धनुष-बाण लिए हुए हैं, जिन्होंने संग्राम में खर और दूषण को भी जीत लिया है...

इति वदति तुलसीदास शंकर, शेष-मुनि-मन-रंजनम्।
मम हृदय-कंज-निवास कुरु, कामादि खल दल गंजनम्॥

भावार्थ : जो शिव, शेष और मुनियों के मन को प्रसन्न करने वाले और काम, क्रोध, लोभ आदि शत्रुओं का नाश करने वाले हैं... तुलसीदास प्रार्थना करते हैं कि वह श्री रघुनाथ जी मेरे हृदय-कमल में सदा निवास करें...

मनु जाहिं राचेहु मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सांवरो।
करुणा निधान सुजान सील सनेह जानत रावरो॥

भावार्थ : गौरी-पूजन में लीन जानकी (सीता जी) पर गौरी जी प्रसन्न हो जाती हैं और वर देते हुए कहती हैं - हे सीता! जिसमें तुम्हारा मन अनुरक्त हो गया है, वह स्वभाव से ही सुंदर और सांवला वर (श्री रामचन्द्र) तुम्हें मिलेगा... वह दया के सागर और सुजान (सर्वज्ञ) हैं, तुम्हारे शील और स्नेह को जानते हैं...

एहि भांति गौरि असीस सुनि सिय सहित हिय हरषी अली।
तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि मुदित मन मंदिर चली॥

भावार्थ : इस प्रकार गौरी जी का आशीर्वाद सुनकर जानकी जी सहित समस्त सखियां अत्यन्त हर्षित हो उठती हैं... तुलसीदास जी कहते हैं कि तब सीता जी माता भवानी को बार-बार पूजकर प्रसन्न मन से राजमहल को लौट चलीं...

सोरठा: जानि गौरि अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे॥

भावार्थ : गौरी जी को अपने अनुकूल जानकर सीता जी को जो हर्ष हुआ, वह अवर्णनीय है... सुंदर मंगलों के मूल उनके बायें अंग फड़कने लगे...

GOOD THOUGHTS ABOUT LIFE

1. It is not what you do for your juniors/subordinates/children that are important. It is what you teach them to do for them selves.
2. The world suffers a lot, not because of the violence of bad people, but because of the silence of good people.
3. A successful man is he who can lay a firm foundation with the bricks that others throw at him! Learn to accept criticism proactively and with grace.
4. Your success is determined by what you are willing to sacrifice for it.
5. No one will manufacture a lock without a key. Similarly the God does not give problems without solutions. Only we should have patience and courage to find them.
6. Success is not the key to happiness. But happiness is the key to success.
7. Do not complain about others. Change yourself if you want peace. It is easier to protect our feet with shoes than to carpet the earth.
8. Do not only be close with someone who makes you happy. Be close with someone who can not be happy without you. It may make a lot difference to him at least.
9. Bill Gates never did LaxmiPooja but he is the richest man. Einstein never did SaraswatiPooja but he was the cleverest man. So just believe in hard work.
10. You can tell whether a man is intelligent by his answers. But you can tell a man is wise by his questions.
11. Slow down and enjoy life. It is not only the scenery you miss by going fast but you also miss the sense of where
you are going and why.
12. The only thing I like about stones that come in my way is: once I pass them, they automatically become my
milestones.
13. Luck is not in your hands. But work is in your hands. Your works can make your luck but luck can not make
your works. So always trust yourself.
14. Love is a gift. If you receive it, open and appreciate it. If not, don not worry. Someone somewhere is still
wrapping it for you.
15. Birds that live in a lake will fly away when the lake dries. But the lotus that grows in the same lake will die with
the lake. So recognize the birds in your life.
16. Coincidence decides to whom you meet in life. Your heart and your mind decide with whom you want to stay in life. But only destiny decides who gets to stay in your life.
17. Everything in life has a beautiful ending. And if it is not beautiful, then be sure, it is not the ending.
18. MORNING means one more inning given by the god to play.
19. A person who surrenders when he is wrong is honest.
A person, who surrenders when not sure, is wise.
A person, who surrenders even if he is right, is a HUSBAND! :-)
20. I can not say whether things will get better if we change, what I can say is that if we want to get better, we need to change.
21. Leave something for someone…never leave someone for something because in life something may leave you but someone will always live with you.
22. Too often we underestimate the power a touch, a smile, a kind word, or the smallest act of caring, all of which have the power to build a life long relationship.
23. God has deposited Love, Joys, Prosperity, Peace and Laughter plus all kind of Blessings in your account. Use without limit. The PIN code is : PRAYER!
24. Three best things:
A little seed in good soil
A few cows in good grass
A few friends in tavern
25. One meets his destiny often on the road he tried to avoid it.
26. With lies you may go ahead in the world but you can never come back.
27. The road to a friend’s house is never too long.
28. When the heart is full, the eyes overflow.
29. There is none luckier than he who thinks himself so.
30. The truth may walk around naked, but the lie has to be clothed.
31. It is better to light a candle than to curse the darkness.
32. No one knows what he can do until he tries.
33. God gives every bird its food but does not always drop it into the nest.
34. Do not choose for any one what you do not choose for yourself.
35. It is better, in times of need, to have a friend than to have money.
36. As you do to others, they will do to you.
37. Little children – little joys
Bigger children – bigger sorrows
38. A good name keeps its brightness even in dark days.
39. An inch of gold will not buy an inch of time.
40. A light heart lives long.
41. Personality has the power to open the doors, but it takes character to keep them open.
42. The person who likes you more will trouble you more. But when you drop a tear, they will fight the world to stop that tear.
43. Those people whom you miss in your happiness are the ones whom you love. But those people whom you miss in your sadness are the ones who love you. Do not forget them.
44. Success is not a matter of being the best and winning the race, it is a matter of handling the worst and finishing the race. Be positive.
45. A man does not start turning old when his hair starts graying, but when his enthusiasm towards life and its joy start dropping. Just keep checking your age!!
46. A honey bee visits 2 million flowers to collect 500 mg of honey. So our workload is nothing as compared to them. Be cheerful and keep working.
47. It is not that some people have will power and some do not. It is that some people are ready to change and others are not. Believe in yourself and change for betterment.
48. Everybody says that mistake is the first step to success. But it is not true. Actually it is the correction of mistake.
49. Winners recognize their limitations but focus on their strengths.
Losers recognize their strengths but focus on their weaknesses.
50. We choose our joys and sorrows long before we experience them.
"ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रणवाय धनधान्यादिपतये धनधान्यसमृद्धि में देहि देहि दापय दापय स्वाहा।"

इस मंत्र का यंत्र के सामने उत्तराभिमुख बैठ कर रोजाना पांच माला का जाप करना चाहिये,खूब संपत्ति आजाये फ़िर भी इस मंत्र को नही छोडना चाहिये,आठवें दिन ३५० मंत्रों की घी की आहुति देनी चाहिये।

यह यंत्र और मंत्र जीवन की सभी श्रेष्ठता को देने वाला,ऐश्वर्य,लक्षमी,दिव्यता,पद प्राप्ति,सुख सौभाग्य,व्यवसाय वृद्धि अष्ट सिद्धि,नव निधि,आर्थिक विकास,सन्तान सुख उत्तम स्वास्थ्य,आयु वृद्धि,और समस्त भौतिक और पराशुख देने में समर्थ है। लेकिन तुलसीदास की इस कहावत को नही भूलना चाहिये,"सकल पदारथ है जग माहीं,भाग्यहीन नर पावत नाहीं",जिनके भाग्य में लक्षमी सुख नही है,वे इसे ढकोसला और न जाने क्या क्या कह कर दरकिनार कर सकते हैं।

संपूर्ण बनूँ ..........

तुम गीत कहो , मैं पंक्ति बनू
तुम ग़ज़ल कहो , मैं शब्द बनू

बिन तेरे मेरा वजूद है क्या
हो शब्द तेरे मैं भाव बनू

मेरे प्रियतम , मेरी मंजिल तू
मैं रही , मैं पथिक बनू

तुझको पाकर खुद को ख़ून
सम्पूर्ण बनूँ , सम्पूर्ण बनू


ये इश्क नहीं घर खाला का उसको भी समझना लाजिम है |
हर नक्शे कदम पर दिलबर के इस सर को झुकाना पड़ता है ||



ज़माने से नाज़ अपने उठवानेवाले / आरज़ू लखनवी




ज़माने से नाज़ अपने उठवानेवाले।
मुहब्बत का बोझ आप उठाना पड़ेगा॥

सज़ा तो बजा है, यह अन्धेर कैसा?
ख़ता को भी जो ख़ुद बताना पड़ेगा॥

मुहब्बत नहीं, आग से खेलना है।
लगाना पड़ेगा, बुझाना पड़ेगा॥
..

ghar mein samridhi badhaye

कहते हैं जिस घर का वास्तु सही होता हैं वहां शांति और समृद्धि का स्थाई निवास होता है। यदि आपके घर का वास्तु पूरी तरह सही नहीं है तो ऐसे में घर मे तोड़-फोड़ करने की बजाय नीचे लिखे वास्तुटिप्स अपनाएं।
- वास्तु के अनुसार पौधे लगाने से घर सकारात्मक उर्जा से भर जाता है। हरियाली आंखों को शांति देती है। घर में भी यदि वास्तु के अनुसार पौधे लगाए जाएं तो घर में शांति के साथ ही सुख, समृद्धि भी बढऩे लगती है।
- घर की में कोई भी बंद घड़ी ना लगी रहे। जो घड़ी काम ना कर रही हो उसे घर में ना रखें।
- कभी भी किचन के सिंक में ज्यादा समय के लिए गंदे बर्तन ना रखें क्योंकि इससे घर में अलक्ष्मी का निवास होता है साथ ही घर के सदस्यों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है।
- हर रोज कम से कम पच्चीस मिनट के लिए खिड़की जरुर खोलें, इससे कमरे से रात की उर्जा बाहर निकल जाएगी और साथ ही सूरज की रोशनी के साथ घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो जाए।
- घर के डस्टबीन में ज्यादा कचरा इकठ्ठा ना होने दें।
- झाड़ू घर में किसी ऐसे कोने में रखें जो एकदम दिखाई ना दें।
- ईशान्य कोण यानी उत्तर-पूर्व में तुलसी का पौधा लगाएं।
- घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए। पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें।
- नुकीले औजार जैसे- कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार नहीं रखे जाने चाहिए कि उनका नुकीला बाहर की ओर हो।
- शयन कक्ष में पौधा नहीं रखना चाहिए, किन्तु बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रखने चाहिए। इन फूलों को रात को कमरे से हटा दें।
- मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए चंदन आदि से बनी अगरबत्ती जलाएं। इससे मानसिक बेचैनी कम होती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि बढऩे लगेगी।
- तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तनों में घर के अंदर पूर्व दिशा में रखें। बोनसाई व कैक्टस न लगाएं क्योंकि बोनसाइ प्रगति में बाधक एवं कैक्टस हानिकारक होता है।

Live Positive Way: Good thought...

Live Positive Way: Good thought...I am not sure about the author's name...just came across and
thought of sharing this with my bloggers...

Forget about the days when its been cloudy,
but don't forget your hours in the sun

Forget about the times you've been defeated,
but don't forget the victories you've won

Forget about mistakes that you can't change now,
but don't forget the lessons that you've learnt

Forget about misfortunes you encounter,
but don't forget the times your luck has turned

Forget about the days when you've been lonely,
but don't forget the friendly smiles you've seen

Forget about the plans that didn't seem to work out right,
but don't forget to Always Have A Dream!!!!