Saturday, March 5, 2011

माँ / जगदीश व्योम

माँ कबीर की साखी जैसी

तुलसी की चौपाई-सी

माँ मीरा की पदावली-सी

माँ है ललित रूबाई-सी।


माँ वेदों की मूल चेतना

माँ गीता की वाणी-सी

माँ त्रिपिटिक के सिद्ध सुक्त-सी

लोकोक्तर कल्याणी-सी।


माँ द्वारे की तुलसी जैसी

माँ बरगद की छाया-सी

माँ कविता की सहज वेदना

महाकाव्य की काया-सी।


माँ अषाढ़ की पहली वर्षा

सावन की पुरवाई-सी

माँ बसन्त की सुरभि सरीखी

बगिया की अमराई-सी।



माँ यमुना की स्याम लहर-सी

रेवा की गहराई-सी

माँ गंगा की निर्मल धारा

गोमुख की ऊँचाई-सी।


माँ ममता का मानसरोवर

हिमगिरि सा विश्वास है

माँ श्रृद्धा की आदि शक्ति-सी

कावा है कैलाश है।


माँ धरती की हरी दूब-सी

माँ केशर की क्यारी है

पूरी सृष्टि निछावर जिस पर

माँ की छवि ही न्यारी है।


माँ धरती के धैर्य सरीखी

माँ ममता की खान है

माँ की उपमा केवल है

माँ सचमुच भगवान है।



चिड़िया और बच्चे / जगदीश व्योम

चीं-चीं, चीं-चीं, चूँ-चूँ, चूँ-चूँ

भूख लगी मैं क्या खाऊँ
बरस रहा बाहर पानी
बादल करता मनमानी
निकलूँगी तो भीगूँगी
नाक बजेगी सूँ-सूँ, सूँ
चीं-चीं, चीं-चीं, चूँ-चूँ चूँ .......



माँ बादल कैसा होता ?
क्या काजल जैसा होता
पानी कैसे ले जाता है ?
फिर इसको बरसाता क्यूँ ?
चीं चीं चीं चीं चूँ चूँ चूँ .......



मुझको उड़ना सिखला दो
बाहर क्या है दिखला दो
तुम घर में बैठा करना
उड़ूँ रात-दिन फर्रकफूँ
चीं चीं चीं चीं चूँ चूँ चूँ चूँ .......



बाहर धरती बहुत बड़ी
घूम रही है चाक चढ़ी
पंख निकलने दे पहले
फिर उड़ लेना जी भर तू
चीं चीं चीं चीं चूँ चूँ चूँ चूँ .......



उड़ना तुझे सिखाऊँगी
बाहर खूब घुमाऊँगी
रात हो गई लोरी गा दूँ
सो जा, बोल रही म्याऊँ
चीं चीं चीं चीं चूँ चूँ चूँ चूँ
भूख लगी मैं क्या खाऊँ ?.....


No comments: