Thursday, February 10, 2011

मंत्र जिनसे बरसेगा पैसा........नहीं सताते बुरे सपने इस मंत्र के जप से...

आप पैसों की कमी से जुझ रहे हैं? क्या आप अपने जीवन को धन व ऐश्वर्य से पूर्ण बनाना चाहते हैं? तो इस नवरात्रि के किसी भी शुभ दिन व शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी के नीचे लिखे इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का दिपावली के दिन तक लगातार जप करें।

- रोज सुबह स्नान आदि के बाद माता लक्ष्मी की तस्वीर को सामने रखें।

- मां लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करें।

- गाय के घी का दीपक लगाएं और नीचे लिखे मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप नियमित रूप करें जितने जप भी कर सकें।

कांसोस्मितां हिरण्यप्रकारामाद्र्रां ज्वलंतीं तृप्तां तपर्यन्तीम्।

पद्मेस्थितां पद्मवर्णों तामिहोप ह्ये श्रियम।।

या

ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये मह्यं प्रसीद प्रसीद प्रसीद ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मैय नम:

या

ऊं श्रीं इन मंत्रों का जप करने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी और जीवन में कभी पैसों के अभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।...............
बुरे स्वप्न को देखकर यदि व्यक्ति सो जाए अथवा रात्रि में ही किसी को कह दे तो बुरे स्वप्न का फल नष्ट हो जाता है। मंत्र विज्ञान के अनुसार कुछ मंत्र है जिनके जप से बुरे स्वप्र आना बंद हो जाते है।

- ऐसा ही एक मंत्र है श्री गणेश का ये नीचे लिखा मंत्र। जिसके जप से बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं।

मंत्र- ऊं गं गणपतये नम:

- सुबह उठकर भगवान शंकर को नमस्कार कर स्वप्न फल निवृत्ति के लिए प्रार्थना करें।

- तुलसी के पौधे को जल देकर उसके सम्मुख स्वप्न कहे अथवा अपने गुरु का स्मरण करें। यह उपाय करने से अशुभ स्वप्न के फल नष्ट हो जाते हैं। - सोने से पहले भी इस ऊपर दिए हुए मंत्र का जप करें।

No comments: